सऊदी अरब ने राष्ट्र संघ को ख़रीद लिया हैः न्यूयॉर्क टाइम्स
अमेरीका के प्रसिद्ध अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने राष्ट्र संघ द्वारा सऊदी अरब को बच्चों के अधिकारों का हनन करने वालों की सूची में डालकर उसका नाम हटा देने की आलोचना में एक लेख लिखा है, जिसका शीर्षक है, सऊदी अरब ने राष्ट्र संघ को ख़रीद लिया।

विलायत पोर्टलः अमेरीका के प्रसिद्ध अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने राष्ट्र संघ द्वारा सऊदी अरब को बच्चों के अधिकारों का हनन करने वालों की सूची में डालकर उसका नाम हटा देने की आलोचना में एक लेख लिखा है, जिसका शीर्षक है, सऊदी अरब ने राष्ट्र संघ को ख़रीद लिया।
उल्लेखनीय है कि यमन में बड़ी संख्या में बच्चों को मौत के घाट उतार देने और स्कूलों को निशाना बनाने के लिए राष्ट्र संघ ने यमन पर बमों की बारिश करने वाले सऊदी गठबंधन को बच्चों के अधिकारों के हननकर्ताओं की सूची में शामिल किया था, लेकिन सऊदी अरब और उसके मित्र देशों ने राष्ट्र संघ के कार्यक्रमों के लिए दिए जाने वाले बजट को बंद करने की धमकी दे दी, जिसके बाद राष्ट्र संघ ने सऊदी अरब का नाम इस सूची से निकाल दिया।
राष्ट्र संघ के महासचिव बान कीमून ने सऊदी अरब का नाम इस काली सूची से निकालने के लिए दबाव होने की बात क़बूल की थी।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि सऊदी अरब दुनियाभर में चरमपंथ को फैला रहा है। अगर यूरोप और अमेरीका में बम धमाकों और हत्याओं को रोकना चाहते हो तो सऊदी अरब और फ़ार्स खाड़ी के दूसरे अरब देशों में मौजूद चरमपंथ की जड़ों को काटना होगा।
.......................................
तेहरान रेडियो