शेख नईम क़ासिम
इस्राईल व सऊदी, खुल्लम खुल्ला कर रहे हैं आतंकवादियों का समर्थन।
हिज़्बुल्लाह लेबनान के उप प्रमुख शेख नईम क़ासिम ने कहा है कि इस्राईली और सऊदी अधिकारी खुल्लम खुल्ला वहाबी आतंकवादी संगठन आईएस का समर्थन कर रहे हैं.................

विलायत पोर्टलः हिज़्बुल्लाह लेबनान के उप प्रमुख शेख नईम क़ासिम ने कहा है कि इस्राईली और सऊदी अधिकारी खुल्लम खुल्ला वहाबी आतंकवादी संगठन आईएस का समर्थन कर रहे हैं।
शेख नईम क़ासिम ने कहा कि इस्राईल खुल्लम खुल्ला सीरिया में वहाबी आतंकवादी संगठन का समर्थन और उन्हें सहायता प्रदान कर रहा है, जबकि सऊदी अधिकारी भी आतंकवादियों को सीरिया में बड़े पैमाने पर सहायता पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सऊदी और इस्राईली अधिकारी एक ही बाप की संतान हैं और दोनों आतंकवादी भी हैं उनके आतंकवाद का सिलसिला फिलिस्तीन और यमन में जारी है सऊदी और ज़ायोनी अधिकारी क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।
शेख नईम क़ासिम ने कहा कि अमेरिका, इस्राईल और सऊदी अरब तीनों देश, आतंकवाद को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं और पूरी दुनिया जानती है कि इस्राईल और सऊदी अरब के फ़िलिस्तीन और यमन में जारी आतंकवाद को अमेरिका का पूरा समर्थन प्राप्त है। लेकिन आतंकवादियों और उनके समर्थकों की हार निश्चित है।
अबना