उत्तरी इराक़ में कई आईएस कमांडरों की मौत।
नैनवा प्रांत के मूसेल शहर के पश्चिम में स्थित अलमीसाक़ क्षेत्र में आईएस आतंकवादी गुट के मुख्यालय को निशाना बनाया जिसमें इस गिरोह के 19 सरगना मारे गए जिनमें अबू याह्या उर्फ़ अयाद हामिद अल-जमील भी शामिल है।

विलायत पोर्टलः सूत्रों के अनुसार इराक़ी वायुसेना ने शनिवार को नैनवा प्रांत के मूसेल शहर के पश्चिम में स्थित अलमीसाक़ क्षेत्र में आईएस आतंकवादी गुट के मुख्यालय को निशाना बनाया जिसमें इस गिरोह के 19 सरगना मारे गए जिनमें अबू याह्या उर्फ़ अयाद हामिद अल-जमील भी शामिल है।उधर इराक़ी सेना की संयुक्त कमान के प्रवक्ता यह्या रसूल ने मूसेल की जनता से अपील की है कि वह आईएस तत्वों का पता लगाए जाने के अभियान में मूसेल की स्वतंत्रता के लिए कार्रवाई शुरू किए जाने पर अपने घरों में ही रहें और आईएस आतंकवादियों के ठिकानों से दूर हो जाएं तथा शहर को छोड़ने से बचें। इस प्रवक्ता ने कहा कि इराकी सेना के पास आईएस तत्वों के बारे में काफी सूचनाएं हैं और अधिक सूचनाएं जमा की जा रही हैं इसलिए मूसेल की जनता के लिए कोई चिंता की बात नहीं है। यह्या रसूल ने कहा कि मूसेल को मुक्त कराने के लिए जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी जबकि प्रारंभिक कार्रवाई शुरू हो चुकी है।अबना