दक्षिणी मूसेल का तेल से मालामाल क्षेत्र आईएस के क़ब्जे से मुक्त।
सेना और स्वयंसेवी बलों के जवानों ने दक्षिण मूसेल में स्थित तेल के 6 कुओं को आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया है। उन्होंने कहा कि..................

विलायत पोर्टलः इरना के अनुसार इराकी सेना के एक प्रवक्ता सबाह नोमान ने बताया है कि सेना और स्वयंसेवी बलों के जवानों ने दक्षिण मूसेल में स्थित तेल के 6 कुओं को आईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया है। उन्होंने कहा कि इराकी सेना और स्वयंसेवी बलों के जवान, अब दक्षिण की ओर से आगे बढ़ते हुए अल-क़यारह शहर के केंद्र में पहुँच गए हैं। इस दौरान सेना ने आईएस के दर्जनों आतंकवादियों को मौत की घाट उतारते हुए बारूद से भरी कई गाड़ियों को नष्ट कर दिया गया है।
उधर इराकी सुरक्षा एजेंसियों ने ऐलान किया है कि अलक़यारह शहर आईएस के कब्जे से पूरी तरह से स्वतंत्र हो गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सेना ने मंगलवार की सुबह अलक़यारह की स्वतंत्रता के लिए अभियान शुरू किया था।
सैन्य सूत्रों के अनुसार कुछ गांवों को छोड़कर अलक़यारह के सभी क्षेत्रों से आतंकवादियों का पूरा सफाया कर दिया गया। इराकी सेना ने अलकयारह के सरकारी अस्पताल में राष्ट्रीय ध्वज भी लहरा दिया है।
अबना