ईरान सीरिया की सहायता जारी रखेगाः डाक्टर अली लारीजानी
ईरान की संसद मजलिसे शुराए इस्लामी के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि ईरान और सीरिया के संबंध, समृद्ध और रणनैतिक हैं और तेहरान द्वारा दमिश्क़ की सहायता जारी रहेगी।

विलायत पोर्टलः ईरान की संसद मजलिसे शुराए इस्लामी के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि ईरान और सीरिया के संबंध, समृद्ध और रणनैतिक हैं और तेहरान द्वारा दमिश्क़ की सहायता जारी रहेगी।
संसद सभापति ने सोमवार को सीरिया के विदेश सचिव फ़ैसल मेक़दाद से तेहरान में मुलाक़ात में दोनों देशों के संबंधों को एेतिहासिक, मैत्रीपूर्ण और गहरा बताया और कहा कि वर्तमान समय में कि जब सीरिया के विरुद्ध गंभीर हमले हो रहे हैं, आर्थिक और राजनैतिक क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग को विस्तृत किया जाना चाहिए।
डाक्टर अली लारीजानी ने क्षेत्रीय समस्याओं विशेष सीरिया की समस्या और तकफ़ीरी-आतंकवादी गुटों के साथ संघर्ष की ओर संकेत करते हुए कहा कि सीरिया आतंकवाद और ज़ायोनिज़्म से संघर्ष में अग्रिम पंक्ति में रहा है और राजनैतिक दृष्टि से भी सीरिया संकट के समाधान के लिए दमिश्क़ सरकार के दृष्टिकोण बहुत ही गंभीर रहे हैं।
डाक्टर अली लारीजानी ने सीरिया के साथ क्षेत्रीय व आर्थिक सहयोग को मज़बूत किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा ईरान की नीति, आतंकवाद से संघर्ष और क्षेत्र में शांति व स्थिरता की स्थापना पर केन्द्रित है और तेहरान ने सीरिया के साथ सहयोग में आर्थिक मामलों से परे सिद्धांतों पर ध्यान केन्द्रित किया है।
संसद सभापति ने इसी प्रकार इस्लामी जगत की भीतरी समस्याओं से मुक़ाबले के लिए इस्लामी देशों के मध्य एकता को आवश्यक बताया और कहा कि विश्व शक्तियां और साम्राज्यवादी शक्तियां अपने हितों को साधने के लिए मुस्लिम देशों के मध्य मतभेद से लाभ उठा रही हैं।
इस अवसर पर सीरिया के विदेश सचिव ने ईरान को इस्लामी जगत और क्षेत्र का महत्वपूर्ण और शक्तिशाली देश बताया और कहा कि मुसलमानों के मध्य एकता को मज़बूत करने के लिए क्षेत्र में आतंकी गुटों से मुक़ाबला के लिए क्षेत्रीय देशों और इस्लामी इस्लामी जगत के स्तर पर व्यापक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
.................
तेहरान रेडियो