ट्रंप ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को रद्द करने की ग़लती नहीं कर सकते।
ईरान के उप राष्ट्रपति इसहाक़ जहांगीरी का कहना है कि विश्व के देशों के ईरान की ओर ध्यान के कारण, किसी में परमाणु समझौते को रद्द करने का दम नहीं है।

विलायत पोर्टलः ईरान के उप राष्ट्रपति इसहाक़ जहांगीरी का कहना है कि विश्व के देशों के ईरान की ओर ध्यान के कारण, किसी में परमाणु समझौते को रद्द करने का दम नहीं है।
इरना की रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार की रात ईरान के दक्षिणी प्रांत किरमान में जहांगीरी ने कहा, ईरान और विश्व की छः बड़ी शक्तियों के बीच होने वाला परमाणु समझौता, अमेरीका में राष्ट्रपति बदलने के साथ नहीं बदल सकता।
ईरानी उप राष्ट्रपति का कहना था कि परमाणु समझौते के बाद, ईरान के ख़िलाफ़ लगे बाक़ी प्रतिबंध भी हट जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि ईरान जेसीपीओए के परिप्रेक्ष्य में अपने मार्ग पर आगे बढ़ता रहेगा और कोई भी व्यक्ति यहां तक कि अमेरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी इस समझौते को रद्द नहीं कर सकते।
.....................
तेहरान रेडियो