मुर्सी के 296 समर्थकों को 1साल से 25 साल तक की कैद की सज़ा।
मिस्र की
एक सैन्य अदालत ने अपदस्त राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के 296 समर्थकों को हिंसा भड़काने के आरोप में एक साल से लेकर 25 साल तक की कैद की सजा सुनाई है।

विलायत पोर्टलः मिस्र के अपदस्त राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी के समर्थकों को क़ैद की सज़ा सुनाई गई है।
मिस्र की सरकारी समाचार एजेन्सी के अनुसार इस देश की एक सैन्य अदालत ने अपदस्त राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के 296 समर्थकों को हिंसा भड़काने के आरोप में एक साल से लेकर 25 साल तक की कैद की सजा सुनाई है।
मुर्सी समर्थकों को यह सजा राजधानी काहिरा के पूर्वोत्तर में स्थित इस्लामिया प्रांत की एक अदालत में सुनाई गई।
सरकारी समाचार एजेन्सी अलएहराम की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रमुख मोहम्मद बदीअ और तीन अन्य लोगो को 10-10 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई है।
....................
तेहरान रेडियो