रूसः अरब लीग में सीरिया कि वापसी ज़रूरी।
रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने बुधवार को युएइ की राजधानी अबू धाबी में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर सीरिया सरकार इस लीग का हिस्सा होती तो यह लीग सीरिया संकट समाधान में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देती

विलायत पोर्टलः रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने बुधवार को युएइ की राजधानी अबू धाबी में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर सीरिया सरकार इस लीग का हिस्सा होती तो यह लीग सीरिया संकट समाधान में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देती।
उन्होंने कहा कि सीरिया संयुक्त राष्ट्र संघ का संवैधानिक सदस्य है लेकिन अरब लाग की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकता। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद अरब लीग के महासचिव ने सीरिया की तत्काल वापसी का इंकार करते हुए कहा कि इस मामले में दूसरे सदस्यों का मत जानना भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सीरिया संकट समाधान के बाद ऐसी किसी बात की सम्भावना है ज्ञात रहे कि अरब लीग ने २०११ में ही सीरिया की सदस्यता भंग कर दी थी।
लावरोफ़ ने कहा कि ट्रम्प को सीरिया में शांति स्थापित करने की अपनी योजना में अधिक सूक्ष्मता की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि लीबिया में भी समान नीति लागू करना एक भयावह सपने से कम नहीं था ।
उन्होंने कहा कि में नहीं समझता कि सीरिया में सेफ़ जोन के निर्माण का ट्रम्प का वादा लीबिया जैसा हो।
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद यूएइ के विदेश मंत्री अब्दुल्लाह बिन ज़ायद आले नाह्यान ने कहा कि अगर यह योजना अल्पकालिक तथा मानव सहायतार्थ हो और विश्व समुदाय कि देखरेख में हो तो अबू धाबी खुले दिल से समर्थन देगा।