जनवरी 2017 में अब तक ३८२ इराकी नागरिक आतंक की भेंट चढ़ चुके हैं।
इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता केंद्र ने कहा है की जनवरी 2017 में अब तक ३८२ इराकियों को आतंकवादी हमलों में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है तथा ९०८ लोग घायल हुए हैं

विलायत पोर्टलः इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता केंद्र ने कहा है की जनवरी 2017 में अब तक ३८२ इराकियों को आतंकवादी हमलों में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है तथा ९०८ लोग घायल हुए हैं।
यूएनएएमआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन आंकड़ों में इराकी फोर्सेज़ से जुड़े लोग शामिल नहीं हैं इसी तरह अल अंबार प्रान्त के आंकड़े भी इस रिपोर्ट में नहीं है क्योंकि अस्थिरता के कारण वहां आंकड़े जुटाए नहीं जा सके।
इराक़ में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत जान कोबीस ने कहा कि दुख की बात है कि दाइश और आतंवादी गुटों की नीति बाज़ारो और भीड़भाड़ वाली जगहों पर बम ब्लास्ट कर के बच्चों और औरतों सहित आम नागरिकों की जान लेना है लेकिन फिर भी दाइश इराकी लोगों को इराकी सुरक्षाबलों की ओर से निराश और हताश करने के अपने उद्देश्य में असफल है।
दूसरी ओर उत्तरी बग़दाद के एक उपनगर में होने वाले ब्लास्ट में ५ घायल और एक नागरिक के मारे जाने की खबर है दक्षिण पूर्वी बग़दाद में भी एक बम धमाके में १ मौत और ४ लोगों के घायल होने की खबर है।
ज्ञात रहे जून २०१४ से ही आतंकवादी गतिविधियों के कारण इराक में हिंसा का दौर जारी है।