अमेरिका और यूरोप में व्यापक स्तर पर ट्रम्प के विरोध में प्रदर्शन।
दुनिया भर में ट्रम्प की मुस्लिम विरोधी नीतियों और मैक्सिको से लगने वाली सीमा पर दीवार खड़ी करने के फैसलों को लेकर रोष हैं

विलायत पोर्टलः रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न शहरों में ट्रम्प के मुस्लिम विरोधी फैसलों के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किये गए। रायटर्स के अनुसार देश भर में ट्रम्प की मुस्लिम विरोधी नीतियों और मैक्सिको से लगने वाली सीमा पर दीवार खड़ी करने के फैसलों को लेकर रोष हैं।
न्यूयॉर्क, मियामी, शिकांगो, डेट्रोइट और वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के सामने भी सैंकड़ों लोगो ने विरोध प्रदर्शन किए। व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शनकारी हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए नारे लगा रहे थे कि हम अमेरिका आने वालों को वेलकम कहते हैं।
मियामी में प्रदर्शनकारी ट्रम्प के अध्यादेश पर स्टे लगाने वाले न्यायाधीश जेम्स रॉबर्ट का समर्थन करते हुए नारे लगा रहे थे "न दीवार न प्रतिबन्ध"।
यूरोप के विभिन्न भागों में भी ट्रम्प विरोधी प्रदर्शनों की खबरे हैं। लन्दन में प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री थेरेसा के विरुद्ध भी नारे लगाए।
उधर पेरिस में भी हज़ारों लोगों ने ट्रम्प के विरुद्ध प्रदर्शन में भाग लिया।