यमन पर सऊदी बमबारी में 3 मासूम बच्चे शहीद।
सऊदी अरब के जेट्स ने सअदा प्रान्त के बाकम में एक आवासीय बिल्डिंग पर बमबारी कर के तीन बच्चों को शहीद कर दिया है

विलायत पोर्टल: सऊदी
अरब के जेट्स ने सअदा प्रान्त के बाकम में एक आवासीय बिल्डिंग पर बमबारी
कर के तीन बच्चों को शहीद कर दिया है।
सऊदी गठबन्धन ने आले शैख़ क्षेत्र
में भी आवासीय इलाकों में बमबारी की थी। सूत्रों के अनुसार वहाबी
अतिक्रमणकारियों ने तईज़ तथा यमन के दूसरे ग्रामीण इलाकों में भीषण बमबारी
की है।
ज्ञात रहे मंगलवार को भी सऊदी अरब और उसके सहयोगियों ने यमन के एक
बाजार में हवाई हमले किये थे जिसमे कई दुकानों में आग लग गई थी और कई
गाड़ियां तबाह हो गई थीं। इन हमलों में मरने वालों की अभी कोई जानकारी
नहीं मिल पाई है।
........................
अल आलम टीवी