२०१६ में २०० से अधिक बच्चों को बनाया खलीफ़ाई सरकार ने बंदी।
आले खलीफा सरकार बहरैन वासियों की हत्या, असंवैधानिक गिरफ्तारी तथा उन्हें नज़रबन्द कर के मानवधिकारों तथा बाल अधिकारों का घोर उल्लंघन कर रही है
विलायत पोर्टल : बहरैन मानवाधिकार आयोग निरीक्षक हुसैन नूह के अनुसार आले खलीफा सरकार बहरैन वासियों की हत्या, असंवैधानिक गिरफ्तारी तथा उन्हें नज़रबन्द कर के मानवधिकारों तथा बाल अधिकारों का घोर उल्लंघन कर रही है।
उन्होंने यातना पीड़ितों के लिए पुनर्वास केंद्र अल खय्याम तथा बहरैन मानवाधिकार आयोग प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त राष्ट्र द्वारा जेनेवा में आयोजित बैठक में भाग लेते हुए अपने भाषण में बहरैन में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन का उल्लेख करते हुए कहा कि २०१६ में बहरैन शासक ने ४९ बच्चों की हत्या की तथा २१८ बच्चों को गैर क़ानूनी रूप से बंधक बनाया उन्होंने गिरफ्तार किये गए बच्चो पर टॉर्चर तथा अमानवीय व्यवहार का उल्लेख भी किया।
........................
अलआलम टीवी