अबू बकर बग़दादी के गढ़ पर लहराया इराक़ी परचम।
द्वासा को पश्चिमी मोसेल का दिल कहा जाता है इसी क्षेत्र में वह मस्जिद स्थित है जिसमे दाइश प्रमुख ने अपना विख्यात भाषण दिया था ।

विलायत पोर्टल : मूसेल अभियान के कमांडर मेजर जनरल अब्दुल अमीर यारुल्लाह ने खबर दी है कि इराकी सुरक्षा बलों, संघीय पुलिस एवं अन्य बलों ने दन्दान और द्वासा क्षेत्रों को पूर्ण रूप से आतंकियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है।
तथा क्षेत्र की महत्वपूर्ण बिल्डिंगों पर इराकी परचम लहर दिया है। ज्ञात रहे कि द्वासा को पश्चिमी मूसेल का दिल कहा जाता है इसी क्षेत्र में वह मस्जिद स्थित है जिसमे दाइश प्रमुख ने अपना भाषण दिया था। इससे कुछ घण्टे पहले ही सेना ने अल रुम्मान क्षेत्र की आज़ादी का ऐलान करते हुए खबर दी थी कि सेना पश्चिमी मूसेल के मोअल्लेमीन और शोहदा क्षेत्र की ओर बढ़ रही है ।
........................
अलआलम टीवी