फिर पकड़ी गयी तुर्की की चोरी, आतंकियों के लिए सैन्य सामग्री लेकर जा रहे ट्रक को सेना ने पकड़ा ।
इस ट्रक पर ५५१६ गोले, २३ एंटी एयर , १११७८० मैगज़ीन तथा भरी मात्रा में अन्य सैन्य सामग्री लदी हुई थी ।

विलायत पोर्टल : सीरियन सेना ने स्थानीय लोगों की मदद से दाइश को लिए हथियार और सैन्य सामग्री लेकर जा रहे तुर्की के ट्रक को पकड़ लिया है । रिपोर्ट के अनुसार सेना ने स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दाइश के अधीनस्थ क्षेत्र वादियुल अज़ीब में १ किलोमीटर क्षेत्र में घात लगाकर इस ट्रक को पकड़ा है जिसकी नम्बर प्लेट तुर्की की थी । इस ट्रक पर ५५१६ गोले, २३ एंटी एयर , १११७८० मैगज़ीन तथा भरी मात्रा में अन्य सैन्य सामग्री लदी हुई थी ।
...........................
अल आलम टीवी