सीरिया सीरियल बम ब्लास्ट ४० तीर्थयात्री शहीद ।
१५ मिनट के अंतराल पर इन दो धमाकों को अंजाम दिया जिससे मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई ।

विलायत पोर्टल : रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के मक़बरा अलबाब अल सगीर क्षेत्र में हुए बम धमाके में ४० लोगों के मारे जाने तथा १२० के घायल होने की आशंका है मरने वालों में अधिकतर तीर्थयात्री थे ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबुल मुसल्ला के मक़बरा अलबाब अल सगीर क्षेत्र में दो आत्मघाती हमलावरों ने १५ मिनट के अंतराल पर इन दो धमाकों को अंजाम दिया जिससे मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई ।
.........................
अलआलम टीवी