सेना ने पश्चिमी मूसेल के १/३ भाग को आतंकियों से मुक्त कराया ।
इराकी सेना ने ३ महीने अभियान चलकर पूर्वी मूसेल को आतंकियों से मुक्त कराने के बाद पिछले महीने ही मूसेल की पूर्ण आज़ादी का अभियान चलाया है ।

विलायत पोर्टल : मेजर जनरल अल सअदी के अनुसार सेना ने पश्चिमी मूसेल के १/३ भाग को अपने कंट्रोल में ले लिया है
मेजर के अनुसार सेना ने बादुश जेल कांड के दो आरोपियों को भी बन्दी बना लिया है । ज्ञात रहे कि इराकी सेना ने ३ महीने अभियान चलकर पूर्वी मूसेल को आतंकियों से मुक्त कराने के बाद पिछले महीने ही मूसेल की पूर्ण आज़ादी का अभियान चलाया है ।
...............
प्रेस टीवी