सऊदी अत्याचारों से त्रस्त ६०% से अधिक यमनी भुखमरी के कगार पर : संयुक्त राष्ट्र
पिछले दो साल से यमन सऊदी अतिक्रमणकारी गठबंधन के अत्याचारों से पीड़ित है जिसमे यमन का बुनियादी ढांचा बुरी तरह से नष्ट हो चुका है तथा १२००० से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं ।

विलायत पोर्टल : संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम की रिपोर्ट के अनुसार यमन की 60 से अधिक आबादी अकाल और भुखमरी की शिकार है। सूत्रों के अनुसार यमन के 1 करोड़ 70 लाख नागरिक खाद्य त्रासदी से जूझ रहे हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार अगर शीघ्र ही यमन की सहायता ना की गयी तो स्तिथि और भयावह हो सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार हदीदाह और ताइज़ प्रान्त की स्थिति सबसे विकट है । ज्ञात रहे कि पिछले दो साल से यमन सऊदी अतिक्रमणकारी गठबंधन के अत्याचारों से पीड़ित है जिसमे यमन का बुनियादी ढांचा बुरी तरह से नष्ट हो चुका है तथा १२००० से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं । संयुक्त राष्ट्र संघ के वरिष्ठ अधिकारी स्टीफन ओब्रायन ने भी पिछले महीने यमन की स्थिति पर चिंता जताते हुए यमन संकट के शांतिपूर्ण समाधान की अपील की थी ।
............
प्रेस टीवी