अमेरिका ने की मूसेल पर भीषण बमबारी २३० से अधिक नागरिकों की मौत ।
पुलिस अधिकारी के अनुसार एक रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाकर किये गए इस हमले में ३० से अधिक बिल्डिंग नष्ट हो गयी हैं ।

विलायत पोर्टल : रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी गठबंधन के भीषण हमलों के कारण होने वाले भयानक विस्फोटों और बिल्डिंग के गिरने के कारण २३० से अधिक नागरिक मारे गए हैं जिनमे अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं । इराकी सूत्रों ने इस हादसे में मरने वालों की संख्या २३० से अधिक बताई है लेकिन अभी तक १३० लाशें ही निकली जा सकी हैं । एक पुलिस अधिकारी के अनुसार एक रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाकर किये गए इस हमले में ३० से अधिक बिल्डिंग नष्ट हो गयी हैं । अमेरिकी गठबंधन की और से बयान जारी कर कहा गया है कि हमने मूसेल के जदीदह में कुछ हमले किये है हम यह आंकड़े अपनी टीम को सौंपेंगे ताकि होने वाले जानी नुकसान का पता लगाया जा सके । रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक संसाधनों के आभाव में बचाव कार्य को रोक दिया गया है । सिविल डिफेंस प्रमुख मोहम्मद अल जवारी ने इस घटना को भयानक हादसा बताते हुए कहा कि मलबे में दबे जीवित लोगों का सुराग लगाना बहुत मुश्किल है । AIRWARS की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया और इराक में अमेरिकी गठबंधन के हमलों में कम से कम २४६३ लोग मारे गए हैं ।
................
प्रेस टीवी