इराकी विस्थापितों पर वहाबी आतंकी संगठन दाइश का हमला २५ की मौत १०० से अधिक घायल ।
इराकी पार्लियामेंट के मानवाधिकार कमेटी के प्रमुख अब्दुर रहीम ने इन हमलों की आलोचना करते हुए कहा है कि इराक सरकार सीरिया के अलहौल कैम्प से सभी इराकी नागरिकों को स्वदेश वापस लाने का तुरंत प्रबंध करे ।

विलायत पोर्टल :
मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इराकी विस्थापितों के एक काफिले पर वहाबी आतंकी संगठन के हमले में २५ लोग मारे गए तथा १०० से अधिक घायल हो गए हैं, जिनमे अधिकांश महिलाये और बच्चे हैं । वहाबी आतंकी कुछ लोगों को बंधक बनाकर भी ले गए हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लोग सीरिया के अलहस्का प्रान्त से सलीबी की ओर जा रहे थे जहाँ से उन्हें रिफ्यूजी कैम्प अलहौल जाना था । इराकी पार्लियामेंट के मानवाधिकार कमेटी के प्रमुख अब्दुर रहीम ने इन हमलों की आलोचना करते हुए कहा है कि इराक सरकार सीरिया के अलहौल कैम्प से सभी इराकी नागरिकों को स्वदेश वापस लाने का तुरंत प्रबंध करे ।
.............
OK 24