ईरान से संबंध सुधरने के लिए सऊदी अरब पर लगाम लगाना ज़रूरी : रॉन पॉल
जिन बहानों से यह प्रतिबंध लगाए जा रहे है वह तमाम स्थिति सऊद अरब की भी है । आले सऊद के पास भी बैलेस्टिक मिज़ाइल हैं फिर उस पर प्रतिबंध क्यूँ नही ?

विलायत पोर्टल :
रिपब्लिक सीनेटर रॉन पॉल ने कहा है कि ईरान के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को नियंत्रित करने के लिए ज़रूरी है कि हम सबसे पहले आले सऊद को लगाम लगाए ।
इस सीनेटर ने ईरान के खिलाफ सीनेट द्वारा प्रस्तावित पाबंदियों पर चेताते हुए कहा कि इसके दुष्परिणाम होंगे ।
आप कहते हो कि हमे इस की कोई चिंता नहीं है कि ईरान हम पर परमाणु समझौते से हटने के आरोप लगाएगा आप उसे कोई महत्त्व नहीं देते तो उस के व्यवहार को प्रभावित करने का प्रयास क्यों कर रहे हैं?
उनका मत , उनका व्यवहार आपके लिए कोई महत्त्व नहीं रखता तो उनके आचरण में सुधार और उसे अपना आज्ञाकारी बनाने की लालसा में यह प्रतिबंध किस लिए हैं ?
रॉन पॉल ने कहा कि जिन बहानों से यह प्रतिबंध लगाए जा रहे है वह तमाम स्थिति सऊदी अरब की भी है ।
आले सऊद के पास भी बैलेस्टिक मिसाइल हैं फिर उस पर प्रतिबंध क्यूँ नही ?
......................
अलआलम टीवी