क़ुद्स में ईरानी जवानों ने खाने के पैकेट बांटे, फिलिस्तीनी जवानों के नाम आयतुल्लाह ख़ामेनई का सन्देश ।
इन खानों के पैकेट पर हज़रत आयतुल्लाह खामेनई का सन्देश कि "क़ुद्स जल्द आज़ाद होगा " और "क़ुद्स हमारा है " जैसे नारे लिखे गए थे ।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार मस्जिदे अक़्सा की अवैध ज़ायोनी राष्ट्र द्वारा की गयी नाकाबंदी ख़त्म होने की ख़ुशी में

शांति के लिए इंसाफ नामक एक एनजीओ ने ईरानी जवानों की सहायता से गत दो सप्ताह से मस्जिदे अक़्सा की सुरक्षा के लिए डेरा डाले फिलिस्तीनी नागरिकों के बीच खाने के पैकेट बांटे ।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांटे गए इन खानों के पैकेट पर हज़रत आयतुल्लाह खामेनई का सन्देश कि "क़ुद्स जल्द आज़ाद होगा " और "क़ुद्स हमारा है " जैसे नारे लिखे गए थे ।
इस अंतरराष्ट्रीय एनजीओ के प्रवक्ता ने अवैध राष्ट्र द्वारा मस्जिदे अक़्सा के अभूतपूर्व अपमान की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान राष्ट्र फिलिस्तीनी प्रतिरोध के साथ खड़ा है ।
उन्होंने कहा कि अवैध राष्ट्र ने मस्जिदे अक़्सा में खाने के पैकेट ले जाने से रोका और कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया । यह पैकेट फिलिस्तीनी प्रतिरोध से एकजुटता का सन्देश मात्र है ।
...............
rajanews