ईरान के दम पर दाइश को मिट्टी में मिलाया : नूरी मालेकी
पुतिन बहुत गंभीर और चतुर आदमी हैं वह जानते हैं कि सिर्फ सैन्य कार्यवाही कर आतंकवाद पर विजय प्राप्त नहीं की जा सकती हमे इसके समूल विनाश के लिए इस विचारधारा को ही जड़ से मिटाना होगा ।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक के उपराष्ट्रपति नूरी मालेकी ने सीरिया संकट के बारे में कहा है कि सीरिया संकट समाधान की ओर बढ़ रहा है । उन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध जंग में ईरान के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमने दाइश को हराने के लिए ईरानी हथियारों को प्रयोग किया ।
रूस यात्रा पर गए मालेकी ने कहा हम देश में किसी को भी सैन्य अड्डा बनाने नहीं देंगे। इराक, रूस और अमेरिका का मैदान नही बनेगा । उन्होंने कहा कि पुतिन और हमने क्षेत्रीय समस्याओं तथा आंतकवाद पर चर्चा की । पुतिन बहुत गंभीर और चतुर आदमी हैं वह जानते हैं कि सिर्फ सैन्य कार्यवाही कर आतंकवाद पर विजय प्राप्त नहीं की जा सकती हमे इसके समूल विनाश के लिए इस विचारधारा को ही जड़ से मिटाना होगा ।
.............
तसनीम