आम जनता के विरूध्द सऊदी फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान।
लोगों में भय और खौफ बढाने के लिए इस क्षेत्र मे सऊदी फाइटर प्लेन भी उड़ान भर रहे हैं । ज्ञात रहे कि पिछले ८४ दिन से शिया बहुल इस क्षेत्र में आले सऊद के भीषण अत्याचारों का सिलसिला जारी है ।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार आले सऊद अल अवामिया की जनता के विरुद्ध अत्याचारों की हदें पार करते हुए निहत्थी जनता को कुचलने के लिए भारी जंगी साज़ो सामान प्रयोग कर रहे है। सूत्रों के अनुसार आले सऊद इस क्षेत्र को बर्बाद करने के लिए बुल्डोज़र, और भारी भारी बम तो दाग़ ही रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आले सऊद इस शिया बहुल इलाक़े में मिसाइल और अन्य जंगी सामान भी प्रयोग कर रहे हैं ।
सऊदी सैनिक आम लोगों के विरुद्ध भारी बल प्रयोग करते हुए शिया बहुल क्षेत्र अलदैरा में बुल्डोज़र आदि से मकानों को तोड़ रहे हैं तथा रिहायशी क्षेत्रों में गोला बारूद के साथ साथ आग लगाने वाले बम हुए फेंक रहे हैं ।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि लोगों में भय और खौफ बढाने के लिए इस क्षेत्र मे सऊदी फाइटर प्लेन भी उड़ान भर रहे हैं ।
ज्ञात रहे कि पिछले ८४ दिन से शिया बहुल इस क्षेत्र में आले सऊद के भीषण अत्याचारों का सिलसिला जारी है ।
सऊदी अरब में २०११ से ही असमानता , भेदभाव , अत्याचार तथा तानाशाही के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन का दौर जारी है ।
..................
तसनीम