बश्शार असद को लेकर सऊदी अरब का रुख बदला ।
सीरिया के विद्रोही गुटों के प्रतिनिधि मंडल से मिलते हुए सऊदी विदेश मंत्री कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद अपने पद बने रहेंगे ।

विलायत पोर्टल :
जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे सऊदी अरब को अपनी हैसियत का अंदाज़ा होता जा रहा है हालिया घटनाक्रम को देखते हुए लगता है कि सऊदी अरब ने सीरिया की वास्तविक स्थिति को स्वीकार कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब ने सीरिया संकट पर अपनी नीति को बदलते हुए जेनेवा में सीरिया के विद्रोही गुटों के प्रतिनिधि मंडल से मिलते हुए सऊदी विदेश मंत्री कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद अपने पद बने रहेंगे ।
सूत्रों के अनुसार सऊदी विदेश मंत्री आदिल जुबैर ने कहा कि सीरिया संकट के समाधान के लिए राष्ट्रपति असद को उनके पद से हटाना असंभव है, हाँ इस पद पर उनकी नियुक्ति की समय सीमा के बारे में चर्चा की जा सकती है ।
.....................
अलआलम