बारेज़ानी के लड़ाकों की करतूत, किरकुक के तेल मैदानों को लगाई आग ।
पेट्रोलियम मंत्रालय इन ऑयल फील्ड के विस्तार और सुधार पर जल्द ही काम आरम्भ करेगा , सभी विभागों को पेट्रोलियम मंत्रालय का सहयोग करने का आदेश दे दिया गया है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरकुक में इराक सेना के आगमन के साथ ही मैदान छोड़कर भाग रहे मसूद बारेज़ानी के लड़ाकों ने किरकुक के तेल मैदानों में आग लगा दी है ।
इराक की मालूमा समाचार एजेंसी के अनुसार उत्तर पश्चिमी किरकुक में स्थित तेल के दो प्रतिष्ठानों को बारज़ानी के लड़ाकों ने आग के हवाले कर दिया है ।
सरकारी सूत्रों ने हालाँकि इन ख़बरों की पुष्टि नहीं की है लेकिन कहा है कि पेट्रोलियम मंत्रालय इन ऑयल फील्ड के विस्तार और सुधार पर जल्द ही काम आरम्भ करेगा , सभी विभागों को पेट्रोलियम मंत्रालय का सहयोग करने का आदेश दे दिया गया है ।
इराक सरकार ने ऐलान किया है कि वह किरकुक ऑयल फील्ड की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विदेशी कंपनियों से समझौता करने के लिए तैयार है।
.........................
अलआलम