सीरिया में आतंकवाद की पराजय, पश्चिमी षड्यंत्र हुए विफल : बश्शार असद
आतंकवाद से जंग में ईरान हमारा सच्चा साथी है तथा वह सीरियन सेना की सफलताओं में बराबर का भागीदार है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकरी के अनुसार सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने ईरान की संयुक्त सैन्य कमान के प्रमुख जनरल बाक़िरी से भेंट करते हुए कहा कि सीरिया में आतंकी संगठनों की पराजय के साथ ही पश्चिमी देशों के षड्यंत्र तथा उनकी साज़िशों का दम निकल गया है ।
उन्होने कहा कि क्षेत्र में पश्चिमी देशों के षड्यंत्र के विफल होने के कारण भी बहुत से पश्चिमी देश सीरिया में उपस्थित आतंकी संगठनों की सहायता कर रहे हैं ।
बश्शार असद ने सरदार बाक़िरी से कहा कि वह ईरान के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह ख़ामेनई को उनका सलाम और अक़ीदत पेश करें, आतंकवाद से जंग में ईरान हमारा सच्चा साथी है तथा वह सीरियन सेना की सफलताओं में बराबर का भागीदार है ।
.........................
आख़ेरीन ख़बर