सीरियन सेना ने क़रयतैन शहर को वहाबी आतंकी संगठन से मुक्त कराया ।
ज्ञात रहे कि अल क़रयतैन शहर दोनों पक्षों के लिए रणनीतिक हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण है जिसे लेकर दाइश और सीरियन सेना में मुठभेड़ चलती रही है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरियन सेना ने वहाबी आतंकी संगठन के विरुद्ध सफलता का क्रम जारी रखते हुए हुम्स के महत्वपूर्ण क़रयतैन शहर को वहाबी आतंकी संगठन से मुक्त करा लिया है ।
सीरियन सेना ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वहाबी आतंकी संगठन के साथ कई दिन चली मुठभेड़ के बाद इस शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया है ।
सीरियन सेना ने इस शहर में मौजूद अधिकांश वहाबी आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है ।
ज्ञात रहे कि अल क़रयतैन शहर दोनों पक्षों के लिए रणनीतिक हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण है जिसे लेकर दाइश और सीरियन सेना में मुठभेड़ चलती रही है ।
................................
फ़ार्स न्यूज़