आतंकवादी संगठनों के समूल विनाश तक आपसी सहयोग जारी रखेंगे
पुतिन, हसन रूहानी और अर्दोग़ान ने सीरिया में शांति स्थापना को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अनुबंध संख्या 2254 के अंतर्गत आपसी तालमेल और सहयोग बढ़ाने पर बल दिया ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस के सोची शहर में रूस, ईरान और तुर्की के राष्ट्राध्यक्षों के बीच जारी मीटिंग के बाद तीनों नेताओं ने एक बयान जारी कर आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक आतंकी संगठनों का विनाश नहीं हो जाता ईरान , रूस और तुर्की आपसी सहयोग जारी रखेंगे ।
पुतिन, हसन रूहानी और अर्दोग़ान ने सीरिया में शांति स्थापना को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के अनुबंध संख्या 2254 के अंतर्गत आपसी तालमेल और सहयोग बढ़ाने पर बल दिया ।
उन्होंने सीरिया की अखंडता, एकजुटता तथा सम्प्रभुत्ता पर ज़ोर देते हुए कहा कि किसी भी राजनैतिक एंव अन्य गतिविधि में सीरिया राष्ट्र की अखंड़ता एवं सम्प्रभुता पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा ।
....................
अलआलम