आले सऊद में घमासान , बंदी बनाये गए राजकुमारों को उल्टा लटका कर मार रहे हैं अमेरिकी ।
बंदी बनाये गए सऊदी राजकुमारों को टॉर्चर और प्रताड़ित करने में कुख्यात अमेरिकी एजेंसी ब्लैक वाटर के हवाले किया गया है जो सऊदी राजकुमारों को उल्टा लटका लटका कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं ।
विलायत पोर्टल : प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रिटिश समाचार पत्र डेली मेल के अनुसार सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर बंदी बना गए सऊदी राजकुमारों को घोर यातनाओं से गुज़रना पड़ रहा है ।
बंदी बनाये गए सऊदी राजकुमारों को टॉर्चर और प्रताड़ित करने में कुख्यात अमेरिकी एजेंसी ब्लैक वाटर के हवाले किया गया है जो सऊदी राजकुमारों को उल्टा लटका लटका कर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार बंदी बनाये गए लोगों से पूछताछ के लिए मोहम्मद बिन साल्मन ने ब्लैक वाटर की सेवा ली है तथा खुद उस पर नज़र रख रहा है। बिन सलमान को जब कोई सवाल पूछना होता है तो वह लिस्ट इन लोगों तक पहुंचा देता है जिस का जवाब मिल जाये तो ठीक अन्यथा ब्लैक वाटर के कमांडर इन राजकुमारों को उल्टा लटका अपनी कार्यवाही आरम्भ कर देते हैं ।
इस रिपोर्ट के अनुसार अभी तक बिन सलमान ने बंदी बनाये गए राजकुमारों के हिसाब से 194 अरब डॉलर से अधिक रक़म जब्त कर ली है ।
...............................
अलआलम