ख़ुफ़िया ज़ायोनी रिपोर्ट ,
ईरान के विरुद्ध दाइश को हथियार के रूप में प्रयोग करे अवैध राष्ट्र !
ईरान, सीरिया और इराक की सरकारों को स्थिरता देने में लगा हुआ है, वह इन दोनों देशों में स्थिरता और शांति स्थापना के प्रयास कर रहा है जिस कारण इस क्षेत्र से अमेरिका को निकलना पड़ सकता है और यह घटना अवैध राष्ट्र के लिए बहुत हानिकारक होगी ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध राष्ट्र इस्राईल की ख़ुफ़िया एजेंसी से जुड़े IDF थिंक टैंक ने एक रिपोर्ट सौंपी है जिस के अनुसर अवैध राष्ट्र को सलाह दी गयी है कि वह वहाबी आतंकी संगठन को ईरान के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए एक हथियार के रूप में प्रयोग करे ।
37 पेज की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान, सीरिया और इराक की सरकारों को स्थिरता देने में लगा हुआ है, वह इन दोनों देशों में स्थिरता और शांति स्थापना के प्रयास कर रहा है जिस कारण इस क्षेत्र से अमेरिका को निकलना पड़ सकता है और यह घटना अवैध राष्ट्र के लिए बहुत हानिकारक होगी ।
इस रिपोर्ट में हिज़्बुल्लाह और उसके ईरान से निकट संबंधों को इस्राईल के लिए खतरा बताते हुए सलाह दी गयी है कि अवैध राष्ट्र, अरब देशों और महाशक्तियों तथा दाइश के साथ संगठन कर ईरान के प्रभाव को रोक सकता है ।
इस रिपोर्ट के अनुसार वहाबी आतंकी संगठन इराक में अपनी गतिविधियों का अंदाज़ बदलेगा और वह इराक में विशेष कर ईरानियों के विरुद्ध हमला कर छुप जाने की निति अपनाएगा ।
..............
मेहर