बिन बुलाये मेहमान नेतन्याहू से खफा हुआ यूरोपीय यूनियन ।
ज़ायोनी चैनल 10 के अनुसार एक यूरोपीय राजनेता ने कहा कि यह यूरोपीय यूनियन है अमेरिकी कांग्रेस नहीं, नेतन्याहू यहाँ बिन बुलाये मेहमान की भांति नहीं आ सकता ।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में 11 दिसम्बर को यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मलेन में अवैध राष्ट्र इस्राईल के नेता नेतन्याहू ने बिना किसी दावत और बुलावे के ही भाग लेना का ऐलान कर दिया है ।
नेतन्याहू ने इस महीने के शुरू में ही ऐलान किया था कि वह यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मलेन में भाग लेंगे, 22 साल बाद यह पहला अवसर होगा जब इस्राईल का प्रधानमंत्री इस सम्मलेन में भाग लेगा ।
ज़ायोनी चैनल 10 के अनुसार यूरोपीय अधिकारीयों का मत है कि अवैध राष्ट्र के नेता द्वारा बिना किसी बुलावे के इस सम्मेलन में भाग लेना की घोषणा हमारे विरुद्ध सिर्फ एक राजनैतिक ड्रामा है ।
वहीँ इस्राईल टाइम्स का कहना है कि ज़ायोनी नेता कि इस घोषणा ने कई यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों को क्रोधित कर दिया है, ज़ायोनी चैनल 10 के अनुसार एक यूरोपीय राजनेता ने कहा कि यह यूरोपीय यूनियन है अमेरिकी कांग्रेस नहीं, नेतन्याहू यहाँ बिन बुलाये मेहमान की भांति नहीं आ सकता ।
वहीँ दूसरी ओर कहा जा रहा है कि यूरोपीय यूनियन की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोगेरिनी, फिलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास को इस सम्मेलन में बुलाना चाह रही हैं ताकि ज़ायोनी नेता को भी इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए औपचारिक रूप से दावत दी जा सके ।
......................
फ़ार्स न्यूज़