असद के सत्ता से हटने की चर्चा भी न हो : रूस
अलेक्सी बोरोडोव्किन ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में बश्शार असद के सत्ता से हटने के बारे में चर्चा करना भी वास्तविकता से दूर है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेनेवा में स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में रूस के स्थायी दूत अलेक्सी बोरोडोव्किन ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में बश्शार असद के सत्ता से हटने के बारे में चर्चा करना भी वास्तविकता से दूर है ।
अलेक्सी ने कहा कि रूस ने जेनेवा में अपने सहयोगियों से अपील की है कि वह सीरियन बाग़ियों को वास्तविकता स्वीकारने करने के लिए तैयार करें कि असद को सत्ता से हटाने की ज़िद इस संकट को लेकर चल रही सकारात्मक वार्ता में कोई सहयोग नहीं करेगी।
....................
फ़ार्स न्यूज़