सऊदी में मचा हड़कंप , यमन ने अबुधाबी परमाणु प्रतिष्ठान को मिसाइल हमले का निशाना बनाया ।
रिपोर्ट के अनुसार यमन जनांदोलन ने अतिक्रमणकारी देश अरब अमीरात के अबू धाबी में स्थित बराकह परमाणु संस्थान को क्रूज़ मिसाइल दाग़ी है ।
विलायत पोर्टल :
यमन जनांदोलन ने अपने विरुद्ध पिछले तीन साल से जारी अतिक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सऊदी गठबंधन के हौसले पस्त कर दिए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यमन संयुक्त बलों ने सऊदी गठबंधन को हैरान करते हुए संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में स्थित परमाणु प्रतिष्ठान को क्रूज़ मिसाइल का निशाना बनाया है ।
रिपोर्ट के अनुसार यमन जनांदोलन ने अतिक्रमणकारी देश अरब अमीरात के अबू धाबी में स्थित बराकह परमाणु संस्थान को क्रूज़ मिसाइल दाग़ी है ।
यह खबर उस समय सामने आयी है जब आज ही रायुल यौम ने सनआ में चल रहे घटना क्रम का उल्लेख करते हुए कहा था कि सऊदी अरब और अरब अमीरात प्रतिरोधी आंदोलन में फूट डालते हुए पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह को यमन की सत्ता में लाने का षड्यंत्र कर रहे थे ।
......................
अलआलम