इस्लाम को वहाबी आतंकी विचारधारा से मुक्ति दिलाएं उलमा : माहिर हमूद
शैख़ माहिर हमूद ने मिस्र में नमाज़े जुमा पढ़ रहे लोगों पर हुए वहाबी आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमले वहाबी आतंकी विचारधारा के खतरे को बयान करने के लिए काफी हैं ।
विलायत पोर्टल :
यूनियन ऑफ़ उलमा ऑफ़ रेजिस्टेंस के प्रमुख शैख़ माहिर हमूद ने वहाबी आतंकवाद पर विद्वानों और सरकारों की चुप्पी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उलमा और विद्वानों का कर्तव्य है कि वह इस्लाम को वहाबी आतंकी विचारधारा से मुक्ति दिलाएं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार Union of Ulems of Resistance के प्रमुख शैख़ माहिर हमूद ने मिस्र में नमाज़े जुमा पढ़ रहे लोगों पर हुए वहाबी आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमले वहाबी आतंकी विचारधारा के खतरे को बयान करने के लिए काफी हैं ।
प्रख्यात सुन्नी धर्मगुरु ने कहा कि हम यह ऐलान करने ही जा रहे थे कि क्षेत्र से वहाबी आतंकी विचारधारा का सफाया हो चुका है कि तभी यह बर्बर हमला हो गया है ।
उन्होंने कहा कि यह हमला वहाबी आतंकियों को लेबनान, सीरिया, इराक में मिलने वाली निरंतर पराजयों के बाद हुआ है ।
माहिर हमूद ने कहा कि यह मस्जिद सूफी मत से संबंधित लोगों के कारण मशहूर थी यहाँ न कोई बड़ा अधिकारी होता है न सैन्य और सुरक्षा प्रबंध से जुड़ा कोई अधिकारी, आम लोगों पर वहाबी आतंकियों के हमले उनकी अज्ञानता , बर्बरता और अपराध को बताने के लिए पर्याप्त है ।
...............
रसा