सीरिया संकट के बाद दमिश्क़ पहुंचा पहला अरब राजदूत ।
सअद ने अपनी इस मुलाक़ात में दमिश्क़ में अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैं अपनी धरती पर अपने लोगों के बीच हूँ , मैं दो बंधु देशों के हित में काम करूँगा ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरिया संकट के बाद यह पहला अवसर है जब बश्शार असद ने किसी अरब देश के राजदूत का दमिश्क़ में स्वागत किया और उसका नियुक्ति पत्र स्वीकार किया ।
बश्शार असद ने दमिश्क़ के अल शाब पैलेस में लेबनान के राजदूत सअद जखिया का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाये दी और उम्मीद जताई कि वह अपने दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वाहन करेंगे ।
सअद ने अपनी इस मुलाक़ात में दमिश्क़ में अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैं अपनी धरती पर अपने लोगों के बीच हूँ , मैं दो बंधु देशों के हित में काम करूँगा ।
ज्ञात रहे कि लेबनानी प्रधानमंत्री सअद हरीरी ने स्वंय सअद जखिया की दमिश्क़ में नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर कर उन्हें यह पद सौंपा जिस पर असद ने भी उन्हें राजदूत के रूप मे मंज़ूरी दी है।
............................
आख़ेरीन ख़बर