क़ुद्स संकट ,
ज़ायोनी आतंकवाद की भेंट चढ़कर 4 फिलिस्तीनी शहीद, हज़ारों घायल ।
अवैध राष्ट्र ने आज ग़ज़्ज़ा के कई क्षेत्रों में हवाई हमले किये जिसमे दुधमुंहे बच्चे समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की मूर्खता के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे असहाय फिलिस्तीनी नागरिकों के विरुद्ध अवैध ज़ायोनी राष्ट्र का सरकारी आतंकवाद बर्बर रूप धारण करता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ज़ायोनी आतंकी अब तक 4 फिलिस्तीनी नागरिकों को शहीद कर चुके हैं वहीँ 950 से अधिक लोग घायल हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार 950 से अधिक जख्मियों को फील्ड अस्पतालों में उपचार उपलब्ध करा दिया गया है जबकि 160 से अधिक घायलों को पश्चिमी तट , क़ुद्स और ग़ज़्ज़ा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।
सूत्रों के अनुसार पश्चिमी तट और क़ुद्स में घायल होने वालों की संख्या 935 हैं जब कि ग़ज़्ज़ा में 179 लोग घायल हुए हैं, कहा जा रहा है कि कुछ घायलों की हालत बहुत गंभीर है ।
ज्ञात रहे कि अवैध राष्ट्र ने आज ग़ज़्ज़ा के कई क्षेत्रों में हवाई हमले भी किये जिसमे दुधमुंहे बच्चे समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं ।
................
फ़ार्स न्यूज़