मुस्लिम देश अमेरिकी दूतों को निकाल बाहर करें : इस्राईली सांसद
इस्लामी सहयोग संगठन इस निर्णय की निंदा करते हुए इसे रद्द कर देगा, लेकिन ट्रम्प के निर्णय का विरोध करते हुए इसे रद्द करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि इस्लामी देशों को चाहिए कि वह अमेरिकी दूतों को अपनी धरती से निकाल कर अमेरिका पर दबाव बनाएं कि वह इस निर्णय को रद्द करे।

विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़ायोनी पार्लियामेंट के एक सदस्य ने मुस्लिम देशों से मांग की है कि वह क़ुद्स को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के निर्णय का विरोध करते हुए अपने अपने देश से अमेरिकी राजदूत को बाहर निकल दें ।
एक ओर जहाँ इस्लामी सहयोग संगठन के सदस्य देश ट्रम्प के निर्णय को लेकर तुर्की में बैठक कर रहे हैं वहीँ ज़ायोनी संसद के सदस्य तलाल अबू अरार ने कहा कि हमें मालूम है कि इस्लामी सहयोग संगठन इस निर्णय की निंदा करते हुए इसे रद्द कर देगा, लेकिन ट्रम्प के निर्णय का विरोध करते हुए इसे रद्द करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि इस्लामी देशों को चाहिए कि वह अमेरिकी दूतों को अपनी धरती से निकाल कर अमेरिका पर दबाव बनाएं कि वह इस निर्णय को रद्द करे।
अबू अरार ने कहा कि बैतुल मुक़द्दस फिलिस्तीन की राजधानी रहेगा और उसमे अमेरिका के दूतावास का कोई स्थान नहीं होगा ।
उन्होंने कहा कि ट्रम्प के निर्णय से क्षेत्र में अशांति की ऐसी आग फैलेगी जिस से कोई भी पक्ष खुश नहीं होगा ।
अबू अरार ने अरब देशों की प्रतिक्रिया को अत्यधिक कमज़ोर बताते हुए कहा कि हमें अरब देशों से कोई अपेक्षा नहीं है क्योंकि उन्होंने ट्रम्प के निर्णय के विरुद्ध बहुत कमज़ोर प्रतिक्रिया दी है ।
,.......................
तसनीम