सीरिया में टिके रहने के बहाने ढूंढ रहा है अमेरिका : तुर्की
अमेरिका pKK के कंधे पर सवार होकर और उन्हें संघीय प्रणाली के अंतर्गत इस क्षेत्र की कमान सौंपने का लालच देकर इस क्षेत्र मे लम्बी अवधि तक टिके रहना चाहता है , लेकिन वह यह बात भूल रहा है कि रूस PKK और YpG को सीरिया में प्रभाव बढ़ाने का अवसर नहीं देगा
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुर्क राष्ट्रपति अर्दोग़ान के वरिष्ठ सलाहकार इलनॉर चूयाक ने कहा कि अमेरिका क्षेत्र में बढ़ते ईरान, रूस और तुर्की के प्रभाव को कम करने के लिए इस क्षेत्र में टिके रहने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि अमेरिका रूस , ईरान और तुर्की गठबंधन के बढ़ते प्रभाव को रोकने और क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ने के लिए नित नये हथकंडे अपना रहा है ।
हम सब जानते हैं कि अमेरिका रक़्क़ा में PKK जैसे आतंकी संगठन का सहयोग करता रहा है लेकिन अमेरिका सदैव झूट बोलता रहा है कि वह YPG और PYD का सहयोग करता है और PKK से उसका कोई संबंध नही है ।
अमेरिका pKK के कंधे पर सवार होकर और उन्हें संघीय प्रणाली के अंतर्गत इस क्षेत्र की कमान सौंपने का लालच देकर इस क्षेत्र मे लम्बी अवधि तक टिके रहना चाहता है , लेकिन वह यह बात भूल रहा है कि रूस PKK और YpG को सीरिया में प्रभाव बढ़ाने का अवसर नहीं देगा और तुर्की भी सीरिया विभाजन का संकट खड़ा होने से पहले पहले कुर्द आतंकियों का सफाया कर देगा ।
..........................