वहाबी आतंकी संगठन के हौसले पस्त, अबू ज़हूर सैन्य हवाई अड्डे पर सीरियन सेना का क़ब्ज़ा ।
सीरियन सेना ने अपने सहयोगियों की सहायता से अबू ज़हूर पर नियंत्रण कर लिया है तथा इस क्षेत्र में बचे वहाबी आतंकियों की नाकाबंदी कर ली है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीरियन सेना ने वहाबी आतंकी संगठन नुस्राह फ्रंट और उसके घटकों के विरुद्ध अपनी सफलता का क्रम जारी रखते हुए ज़फ़्रे सग़ीर , ज़फ़्रे कबीर , रस्मे आबिद , अल बुवैता अल दुबैशा समेत कई क्षेत्रों को मुक्त कराते हुए महत्वपूर्ण सैन्य हवाई अड्डे अबू ज़हूर पर नियंत्रण कर लिया है ।
सीरियन सेना के मैदानी कमांडर ने अलआलम से बातचीत करते हुए कहा कि सीरियन सेना ने अपने सहयोगियों की सहायता से अबू ज़हूर पर नियंत्रण कर लिया है तथा इस क्षेत्र में बचे वहाबी आतंकियों की नाकाबंदी कर ली है ।
....................