ईरानी सेना ने युद्धभ्यास की टोह लेने आई अमेरिकी युद्धक नौकाओं को खदेड़ा ।
ईरानी सेना के अभ्यास के दौरान अमेरिकी गठबंधन सेना की दो युद्धक नौकाओं ने अभ्यास क्षेत्र मे घुसपैठ कर टोह लेने की कोशिश की जिसे ईरान सेना ने फ़ौरन नाकाम बनाते हुए शत्रु दल की नौकाओं के ऊपर अपने युद्धक विमान उड़ाते हुए यह क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर कर दिया ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान सेना ने या रसूल अल्लाह नारे के साथ मोहम्मद रसूल अल्लाह नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है ।
इस युद्धभ्यास में हल्की और भारी पनडुब्बियां, रेंजर और तटरक्षक ब्रिगेड के साथ अन्य सैन्य बल भाग ले रहे हैं ।
ईरानी सेना ने इस युद्धभ्यास में नाज़ेआत और फ़ज्र रॉकेट्स 5, 155 मिमी स्वचालित तथा 155 मिमी लेजर तोप और 122 मिमी तोपों का प्रदर्शन करते हुए अपनी सैन्यक्षमता का प्रदर्शन किया ।
सूत्रों के अनुसार ईरानी सेना के अभ्यास के दौरान अमेरिकी गठबंधन सेना की दो युद्धक नौकाओं ने अभ्यास क्षेत्र मे घुसपैठ कर टोह लेने की कोशिश की जिसे ईरान सेना ने फ़ौरन नाकाम बनाते हुए शत्रु दल की नौकाओं के ऊपर अपने युद्धक विमान उड़ाते हुए यह क्षेत्र छोड़ने पर मजबूर कर दिया ।
...........................