देश और देश की सीमा से बाहर शत्रु सैन्य अड्डों को निशाना बना सकता है दमिश्क़ : मॉस्को
हम जानते हैं कि यह हमला सीरिया की धरती पर ग़ैर क़ानूनी रूप से मौजूद अमेरिकी गठबंधन के एक धड़े ने किया है अब दमिश्क़ सरकार सीरिया में मौजूद दुश्मन शक्तियों के सैन्य अड्डों बल्कि सीरिया के बाहर मौजूद सैन्य अड्डों पर जवाबी हमले करने के लिए स्वतंत्र है दमिश्क़ को हुम्स पर हुए सैन्य हमलों का जवाब देने का अधिकार है ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध राष्ट्र इस्राईल की ओर से सीरिया के हुम्स प्रान्त में स्थित T-4 सैन्य एयरबेस को हमले का निशाना बनाने की ख़बरों के बीच रूसी पार्लियमनेट की रक्षा समिति के उप प्रमुख यूरी शुएतकिन ने कड़ा बयान देते हुए कहा है कि दमिश्क़ को अधिकार हासिल है कि वह उस सैन्य अड्डे के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करे जहाँ से T-4 एयरबेस को हमलों का निशाना बनाया गया है ।
उन्होंने कहा कि सीरिया को यह हक़ हासिल है कि वह अपने शत्रुओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करे यूरी ने कहा कि हम जानते हैं कि यह हमला सीरिया की धरती पर ग़ैर क़ानूनी रूप से मौजूद अमेरिकी गठबंधन के एक धड़े ने किया है अब दमिश्क़ सरकार सीरिया में मौजूद दुश्मन शक्तियों के सैन्य अड्डों बल्कि सीरिया के बाहर मौजूद सैन्य अड्डों पर जवाबी हमले करने के लिए स्वतंत्र है दमिश्क़ को हुम्स पर हुए सैन्य हमलों का जवाब देने का अधिकार है ।
याद रहे कि रूस स्पष्ट रूप से कहा चूका है कि इन हमलों में अवैध राष्ट्र इस्राईल का हाथ है तथा ज़ायोनी वायु सेना ने F 15 के माध्यम से यह हमले किए हैं ।
...................