रूस और पश्चिमी जगत के संबंध शीत युद्ध से भी बदतर , पश्चिम पर नहीं रहा भरोसा : लावरोफ़
लावरोफ़ ने सीरिया पर अमेरिकी हमलों की निंदा करते हुए कहा कि यह हमले सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों के आधार पर किये गए हैं उनके पास सीरिया में रासायनिक हमलों का कोई सबूत नहीं है, रूस को पश्चिमी जगत पर जो थोड़ा बहुत विश्वास था वह भी अमेरिका , फ़्रांस और ब्रिटेन की इस हरकत के कारण खो रहा है।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने कहा है कि वर्तमान में रूस और पश्चिमी जगत के संबंध शीत युद्ध से भी बदतर हैं , रूस को पश्चिमी देशों पर जो थोड़ा बहुत भरोसा और विश्वास था अब वह भी खत्म हो रहा है ।
उन्होंने ब्रिटेन और अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि इन देशों ने आपसी संबंधों को सुधारने के रास्त बंद कर दिए हैं जिस कारण हालात बहुत कठिन हो गए हैं ।
लावरोफ़ ने सीरिया पर अमेरिकी हमलों की निंदा करते हुए कहा कि यह हमले सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों के आधार पर किये गए हैं उनके पास सीरिया में रासायनिक हमलों का कोई सबूत नहीं है,
रूस को पश्चिमी जगत पर जो थोड़ा बहुत विश्वास था वह भी अमेरिका , फ़्रांस और ब्रिटेन की इस हरकत के कारण खो रहा है।
.................