रूस, सीरिया को S-300 से लेकर अन्य अधुनिक हथियारों से लैस करने के लिए गंभीर : लावरोफ़
हमने कुछ साल पहले पश्चिमी देशों के अनुरोध पर सीरिया को यह मिसाइल सिस्टम देने का विचार त्याग दिया था लेकिन अब जबकि अमेरिका, फ़्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया के खिलाफ यह नफरत भरी कार्रवाई की है तो मॉस्को इस बात पर फिर से अडिग हो गया है कि सीरिया के पास यह आधुनिक सिस्टम होना चाहिए।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई लावरोफ ने बीबीसी को इंटरव्यू देते हुए कहा कि सीरिया पर अमेरिका, फ़्रांस और ब्रिटेन के हालिया हमलों ने हमे एक बार फिर इस बात के लिए विवश कर दिया है कि हम सीरिया को अधुनिक हथियारों से लैस कर दें ताकि यह देश हर आक्रमणकारी देश के खिलाफ अपना बचाव कर सके ।
सर्गेई लावरोफ़ के अनुसार मॉस्को का मानना है कि आक्रमणकारी देशों के विरुद्ध सीरियन सेना को जिस हथियार की भी ज़रूरत है वह उसे उपलब्ध कराये ।
उनके अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरियन सेना को S-300 मिसाइल डिफेन्स सिस्टम देने के बारे में बातचीत शुरू की है ।
हमने कुछ साल पहले पश्चिमी देशों के अनुरोध पर सीरिया को यह मिसाइल सिस्टम देने का विचार त्याग दिया था लेकिन अब जबकि अमेरिका, फ़्रांस और ब्रिटेन ने सीरिया के खिलाफ यह नफरत भरी कार्रवाई की है तो मॉस्को इस बात पर फिर से अडिग हो गया है कि सीरिया के पास यह आधुनिक सिस्टम होना चाहिए।
................
रूस का आदेश काला सागर में तैनात रूसी युद्धपोत रहें तैयार