आले सऊद की हैवानियत, बिन सलमान के विरोधी पत्रकार के टुकड़े टुकड़े किए
मिडिल ईस्ट आई के अनुसार जमाल को हत्या से पहले कड़ी यातनाएं दी गयी हैं उनकी लाश के टुकड़े टुकड़े कर दिए गए हैं ।
विलायत पोर्टल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के विख्यात पत्रकार जमाल खाशुक़जी को तुर्की में स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में टुकड़े टुकड़े कर मौत के घाट उतार दिया गया है
। सूत्रों के अनुसार जमाल को तुर्की में स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश के कुछ देर बाद ही सऊदी अरब की एक विशेष टीम द्वारा कड़ी यातना दिए जाने के बाद मौत के घाट उतार दिया गया है।
तुर्की पुलिस के सूत्रों के अनुसार जमाल खाश्क़ची सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश के बाद से ही लापता हो गए थे तुर्क अधिकारियों के अनुसार जमाल को एक विशेष टीम के हाथों मौत के घाट उतारा गया है जो इसी उद्देश्य से इस्तंबूल आयी थी और इस टीम ने उसी दिन इस शहर को छोड़ भी दिया था
। तुर्क पुलिस के अनुसार यह हत्या पूर्व नियोजित है तथा उनकी हत्या के बाद उनकी लाश को वाणिज्य दूतावास से बाहर ठिकाने लगाया गया है।
मिडिल ईस्ट आई के अनुसार जमाल को हत्या से पहले कड़ी यातनाएं दी गयी हैं उनकी लाश के टुकड़े टुकड़े कर दिए गए हैं
।
.........................