बग़दाद, ज़ाएरीन पर हमले की बड़ी साज़िश विफल, 3 आतंकी ढेर ।
इस से पहले भी सुरक्षा बलों ने ज़ाएरीन की सेवा के लिए लगाए गए कैंप को निशाना बनाने के लिए हथगोले और ग्रेनेड लेकर जा रहे एक आतंकी को धर दबोचा था ।
विलायत पोर्टल : प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक सुरक्षा बलों ने चेहलुम के अवसर पर दुनिया भर से कर्बला आने वाले इमाम हुसैन अ.स. के ज़ाएरीन पर आतंकी हमले की एक बड़ी साज़िश को नाकाम बनाते हुए 3 आतंकियों को जहन्नम रसीद कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार इराकी सुरक्षा बलों ने गुप्तचरों से मिली सूचना के आधार पर दक्षिणी बग़दाद के अल रिज़वानिया क्षेत्र को अपने घेरे में लेकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला कर आतंकी हमलों की साज़िश रच रहे तीनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है
। इस से पहले भी सुरक्षा बलों ने ज़ाएरीन की सेवा के लिए लगाए गए कैंप को निशाना बनाने के लिए हथगोले और ग्रेनेड लेकर जा रहे एक आतंकी को धर दबोचा था
।
.........................