आले सऊद का दावा, ज़िंदा है खाशुक़जी, रियाज़ में बंदी बनाकर रखा गया ।
जमाल को सऊदी दूतावास में दाखिल होने के कुछ समय बाद ही एक काले रंग की मर्सिडीज़ S-500 में चार सऊदी अधिकारियों के साथ इस्तांबूल एयरपोर्ट ले जाया गया था जहाँ से उन्हें एक विशेष विमान के द्वारा सऊदी अरब पहुंचा दिया गया है।
विलायत पोर्टल : प्राप्त जानकारी के अनुसार इंग्लिश भाषा के प्रतिष्ठित समाचार पत्र डेली मेल ने एक वरिष्ठ सऊदी अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि तुर्की में सऊदी वाणिज्य दूतावास में दाखिल होने के बाद से लापता हुए सऊदी आलोचक पत्रकार जमाल खाशुक़जी ज़िंदा हैं तथा रियाज़ मे बंदी बनाकर रखे गए हैं
। इस रिपोर्ट के अनुसार जमाल को सऊदी दूतावास में दाखिल होने के कुछ समय बाद ही एक काले रंग की मर्सिडीज़ S-500 में चार सऊदी अधिकारियों के साथ इस्तांबूल एयरपोर्ट ले जाया गया था जहाँ से उन्हें एक विशेष विमान के द्वारा सऊदी अरब पहुंचा दिया गया है।
याद रहे कि विश्व मीडिया में सऊदी अधिकारियों द्वारा जमाल की नृशंस हत्या की ख़बरें चल रही है तथा सऊदी अरब को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है
।
.........................