ऑले ख़लीफ़ा की शाही सरकार के ख़िला़फ प्रदर्शन।
बहरैन की जनता ने एक बार फिर ऑले ख़लीफ़ा की तानाशाह सरकार के ख़िला़फ जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन में आले खलीफा की शाही सरकार के विरोधियों ने पिछली रात राजधानी मनामा के उपनगरीय क्षेत्र सित्रह में प्रदर्शन किये।
विलायत पोर्टलः बहरैन की जनता ने एक बार फिर ऑले ख़लीफ़ा की तानाशाह सरकार के ख़िला़फ जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन में आले खलीफा की शाही सरकार के विरोधियों ने पिछली रात राजधानी मनामा के उपनगरीय क्षेत्र सित्रह में प्रदर्शन किये। प्रदर्शनकारियों ने बहरैनी फोटोग्राफर अम्मार अब्दुर रसूल की आज़ादी की मांग की। स्पष्ट रहे कि अम्मार अब्दुर रसूल को जनता के विरोध प्रदर्शनों की तस्वीरें बनाते हुए ऑले ख़लीफ़ा के सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया था और अदालत ने 29 वर्षीय शिया फोटोग्राफर को हाल ही में दस साल कैद की सजा सुनाई है। पिछले रात बहरैन के अन्य क्षेत्रों में भी सरकार के ख़िला़फ विरोध प्रदर्शन करते हुये जुलूस निकाले गए। बहरैन में 2011 से आले खलीफा की शाही सरकार के ख़िला़फ जनांदोलन जारी है। ऑले ख़लीफ़ा की शाही सरकार ने अब तक हजारों विरोधियों को प्रदर्शनों में भाग लेने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद जेलों में बंद कर रखा है।
