भारतीय मुसलमानों ने अलकायदा और दाइश से किया नफ़रत का ऐलान।
भारतीय और म्यांमार के मुसलमानों ने अलकायदा के नेता जवाहिरी की ओर से भारत और म्यांमार में अलक़ायदा के गठन के ऐलान की निंदा करते हुए अलकायदा और दाइश जैसे आतंकवादी संगठनों से नफ़रत और दूरी का ऐलान किया है।

विलायत पोर्टलः भारतीय और म्यांमार के मुसलमानों ने अलकायदा के नेता जवाहिरी की ओर से भारत और म्यांमार में अलक़ायदा के गठन के ऐलान की निंदा करते हुए अलकायदा और दाइश जैसे आतंकवादी संगठनों से नफ़रत और दूरी का ऐलान किया है।
Angle Chronicle साइट की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय और म्यांमार के मुसलमानों ने अलकायदा के नेता जवाहिरी की ओर से भारत और म्यांमार में अलकायदा की शाखा खोलने सम्बंधी ऐलान की निंदा करते हुए अलकायदा और दाइश जैसे आतंकवादी संगठनों से नफ़रत और दूरी का ऐलान किया है।
भारतीय मुसलमानों की सलाहकार परिषद के अध्यक्ष जफ़रुल इस्लाम ने अलक़ायदा को एक आतंकवादी संगठन बताते हुए कहा है कि अलक़ायदा का इस्लाम और मुसलमानों के साथ कोई संबंध नहीं है यह एक आतंकवादी संगठन है जो मुसलमानों को नुक़सान पहुँचा रही है।
प्रोफेसर एम एच जवाहेरुल्लाह और अज़ीज़ मुबारकी ने अलक़ायदा की आतंकी कार्यवाहियों की निंदा करते हुए कहा है कि अलकायदा ने आज तक केवल मुसलमानों को नुकसान पहुंचाया है और हम अलक़ायदा की गतिविधियों और घोषणाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
ग़ौरतलब है इससे पहले अलक़ायदा नेता ज़वाहिरी ने भारत में अलक़ायदा की शाखा खोलने की घोषणा की थी।