इस्राईल का अत्याचार जारी, एक सप्ताह में 150 फिलिस्तीनी गिरफ्तार।
एक मानवाधिकार समूह के अनुसार इस्राईली सेना ने एक सप्ताह में 150 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है
विलायत पोर्टलः एक मानवाधिकार समूह के अनुसार इस्राईली सेना ने एक सप्ताह में 150 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है। अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार एक मानवाधिकार समूह ने खुलासा किया है कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में अधिकृत इस्राईली सेना ने 152 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है।
फिलिस्तीनी प्रेज़नर्स सुसाइटी के अनुसार अलख़लील में कम से कम 50 जबकि अल-क़ुद्स में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार जेनीन में इस्राईली सेना ने रात में छापों के दौरान एक दर्जन के करीब लोगों को गिरफ्तार किया है।
मानवाधिकार समूह के अनुसार बाकी लोगों को पश्चिमी तट के शहरों रमला, तेलकार्म और शरणार्थी शिविरों से उठा लिया गया है। इसके अलावा इस्राईली सेना और सुरक्षा एजेंसी शाबाक द्वारा चलाए जाने वाले इंट्रागेशन केंद्रों में अनगिनत फिलिस्तीनी बंद हैं।
ताजा आंकड़ों के अनुसार लगभग 7000 फिलिस्तीनी विभिन्न इस्राइली जेलों में कैद हैं।
इसी बीच 40 फिलिस्तीनी और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने हाल ही में कहा है कि तेल अवीव एक हजार से ज़्यादा लोगों को बेघर करने की योजना तैयार कर रहा है जो मानवाधिकार संगठनों के अनुसार फिलिस्तीनियों के नरसंहार के बराबर है।