रूस
ईरान के खिलाफ़ सभी पाबंदियों को खत्म किया जाये।
रूस के उप विदेश मंत्री और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार सर्गेई रियाबकोफ़ ने ईरान के खिलाफ लगाई गईं सभी पाबंदियों को समाप्त किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार रूस के उप विदेश मंत्री और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार सर्गेई रियाबकोफ़ ने ईरान के खिलाफ लगाई गईं सभी पाबंदियों को समाप्त किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मास्को का मानना है कि ईरान के संबंध में प्रतिबंध को पूरी तरह से ख़त्म कर देना,एक ऐसी बात है कि वार्ता में शामिल सभी पक्षों को जिस पर अपनी सहमति जता देनी चाहिए।सर्गेई रियाबकोफ़ ने कहा वार्ता मेंबस यही एक महत्वपूर्ण मुद्दा बचा है उन्होंने कहा कि रूस ने बहुत बार यह घोषणा की है कि ईरान के खिलाफ एकतरफा पाबंदियां कदापि कानूनी हैसियत नहीं रखती हैं और इन प्रतिबंधों को तुरंत खत्म किए जाने की जरूरत है। रूस के उप विदेश मंत्री और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार ने कहा कि ईरान और ग्रुप 5+1 ने बातचीत, अट्ठारह नवंबर तक जारी रखने का फैसला किया है और सभी पक्षों को चाहिए कि इस बात की कोशिश करें कि अगले चौबीस नवंबर तक ईरान के साथ व्यापक परमाणु समझौता तय कर लिया जाए।